Wednesday, January 22, 2025


इंडो-इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2024 से नवाजी गईं कई प्रतिभाएं और विभूतियां। 

मुंबई के मेयर्स हॉल जुहू लेन अंधेरी वेस्ट में हुआ ह्यूमन राईट वर्कशॉप और भव्य सम्मान समारोह:

नई दिल्ली: 23 दिसंबर 2024 (संवाददाता) अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही प्रतिभाओं और विभूतियों को एक सार्थक मंच प्रदान करने के मकसद से इंडो-इंटरनेशनल आइकन "अवार्ड्स 2024 सीजन-2" समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मानव अधिकारों के लिए काम कर रही संस्था इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से मुंबई के मेयर्स हॉल जुहू लेन अंधेरी वेस्ट में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों प्रतिभाओं और विभूतियों को इंडो-इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2024 से नवाजा गया और उनका हौसला बढ़ाया गया।ज्ञात हो कि इस दौरान ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसे मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रवि जाधव, मीडिया पर्सनैलिटी और संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा, माइनोरिटी के अध्यक्ष मोहम्मद इरफ़ान अहमद ने संबोधित किया और कहा कि ह्यूमन राइट्स के प्रति लापरवाह रहने की बजाए जागरूक और सजग रहें। दुर्भाग्य की बात ये है कि आज तेजी से मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। इसे रोकने के लिए देश-दुनिया के लोगों को जागरूक होना होगा।आईआरएस आशीष देहरिया, आईएएस डॉक्टर संजीव कुमार, फिल्म अभिनेता राजेश मिश्रा, राजू रहिकवार, इमरान खान, जाहिद अली, चुन्नू मेहरा, कथक नर्तकी जयंतीमाला मिश्रा, डॉक्टर अतुल कुमार शाह, डॉक्टर आबिद अबरार, अक्षय ठक्कर, कवियित्री/शायरा सविता असीम, टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद वजीहउद्दीन, रईस शैख, हैदर अब्बास चांद आदि अतिथियों ने भी ह्यूमन राइट्स से संबंधित तथ्यों को उजागर किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माइनॉरिटी विंग मोहम्मद इरफान अहमद ने सभी का स्वागत करते हुए अपनी बातें रखीं और सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। इंडो-इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से विभूषित होने वालों में शामिल हैं मीडिया पर्सन डॉक्टर केवल कुमार, सेवादार सरदार संतोख सिंह बग्गा, ओंकोलॉजिस्टि सर्जन डॉक्टर सुदेशना बेनर्जी, अभिनेत्री मोनिका मीणा, रोशनी रस्तोगी, समाज सेवी आशुतोष अशोक त्रिपाठी, फिल्मकार अमर बेताब, म्यूजिशियन वैष्णव देवा, अभिनेत्री प्रतिमा टी, फिल्मकार युनुस पटेल, रमेश एम मुल्तानी, बांसुरीवादक शांतिमय चटर्जी, सिंगर सुनील तिवारी, अभिनेता रवि यादव, कथक नर्तकी सोमा मित्रा, निजामुद्दीन शेख, फिल्म एडिटर नासिर हाकिम अंसारी, गायक जुबिन सिन्हा, राजेश कुशवाहा, बिपुल मेहरा, प्रतिभा के सैनी, एंकर माही खान, एक्टर फारूक अली, फिल्म राइटर बिट्टू साजिद खान, मुकेश आदि शामिल रहे। सोमा मित्रा ने नृत्य पेश कर समा बांध दिया, जबकि शांतिमय चटर्जी ने बांसुरीवादन से सभी का दिल जीत लिया। एंकरिंग माही खान और सिंगर सुनील तिवारी ने की।

इस भव्य दिव्य प्रोग्राम के आखिर में सामुहिक राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ l