Loading
Loading
*युवा दुर्गादास कश्यप ने पूरे देश में जनपद का नाम रोशन किया*
पीलीभीत। नवयुवक दुर्गादास कश्यप ने जनपद पीलीभीत का पूरे देश में नाम रोशन किया।गन्ना विभाग के कर्मचारी परमेश्वरी दयाल कश्यप के पुत्र दुर्गादास कश्यप ने जनपद का नाम पूरे देश में प्रकाशित किया ।
मेधावी दुर्गादास कश्यप को संघ लोक सेवा आयोग की देश मे सबसे प्रतिष्ठित आई एस एस की परीक्षा में 17 वां स्थान प्राप्त कर चयनित होने पर मा. गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की ओर से उनके जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दुर्गादास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर में पढ़े हैं। इस बेहतरीन उपलब्धि हेतु उनको बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे अपने श्रेष्ठ कार्यों से इस प्रकार ही अपने जनपद और प्रदेश का नाम पूरे देश मे रौशन करते रहेंगे।