Loading
Loading
बाइक से स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल , पुलिस जांच में जुटी।
हसनपुर=क्षेत्र में स्टंट बाजी का शौक युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है, क्षेत्र में आए दिन स्टंट करने के वीडियो सामने आ रहे हैं 2 दिन से लगातार क्षेत्र में मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट करने वाले युवाओं का वीडियो वायरल हो रहा है, रविवार को क्षेत्र के एक गांव में मोटरसाइकिल से स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हुआ जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है l गैर मानक बाइक से स्टंट करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जबकि पुर्व में कई स्टंटबाजों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी जान हथेली पर रखकर युवा स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।सोमवार को सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार युवक रहरा थाना क्षेत्र की बतायई जा रहीं है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। जबकि पूर्व पुलिस द्वारा का स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी गैर मानक बाइक सवार स्टंट बाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।