Wednesday, January 22, 2025


घर की लिपाई के लिए नदी किनारे मिट्टी खोद रहे लोग मिट्टी में दबे, बच्ची की मौत चाची घायल।

हसनपुर आदमपुर=सोमवार को क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, क्षेत्र के एक गांव में अपने चाचा चाची के साथ नहर से मिट्टी खोदने गई छात्रा की मिट्टी की ढांग गिरने से नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मचा है। बिना कानूनी कार्यवाही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि पूरा मामला आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निरयाबली का है। यहां गांव निवासी सतीश अपनी पत्नी निर्दोष तथा भतीजी प्रियांशी पुत्री लोकेश के साथ भैंसा बुग्गी लेकर गांव के बराबर में स्थित नहर से घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गए थे। इस दौरान नहर पर मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी की ढांग भरभराकर गिर गई। जिससे सतीश की पत्नी निर्दोष तथा उसकी भतीजी प्रियांशी दब गए। इस दौरान खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण उसे और दौड़ पड़े और दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी से निकाला गया। लेकिन तब तक 13 वर्षीय छात्रा प्रियांशी की मौत हो चुकी थी। जबकि निर्दोष को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। छात्रा की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। छात्रा की मौत से मां बबीता समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।बिना कानूनी कार्यवाही परिजनों ने छात्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक छात्रा पांच बहन भाइयों में दूसरे नंबर की थी। एक इंटर कॉलेज में कक्षा 8 की छात्रा थी। शाही परिवार का रो रो कर बुरा हाल है l