Loading
Loading
प्रजापति महिला प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एसडीएम हसनपुर का शाल उड़ाकर किया सम्मान।
हसनपुर= सोमवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने महिला एसडीएम का शाल उड़ा कर सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, बताते चलें कि सोमवार को प्रजापति महिला प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा सोनिया प्रजापति के नेतृत्व में समूह की दर्जनों महिलाएं एकत्र हुई और उन्होंने ब्लॉक परिसर में पहुंचकर एसडीम श्रीमती सुनीता सिंह को शॉल उड़ा कर सम्मानित किया। समूह की अध्यक्षा सोनिया प्रजापति ने कहा कि जहां हमारे देश की राष्ट्रपति एक महिला है वही हमारे जिले की जिला अधिकारी भी एक महिला ही हैं वहीं हसनपुर में एसडीएम पद पर तैनात एसडीएम भी महिला है, ऐसे पदों पर विराजमान महिलाओं को देखकर हम सभी महिलाओं में नई शक्ति और ऊर्जा पैदा होती है तथा महिलाओं के प्रति बड़े इस सम्मान से महिलाएं अपने आप को गौरांवित महसूस कर रही हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि हसनपुर तहसील क्षेत्र में महिला एसडीएम की तैनाती होने से महिलाओं को सम्मान मिला है। उन्होंने एसडीएम श्रीमती सुनीता सिंह से अपील करते हुए कहा कि समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उनका अग्रिम भविष्य बनाने में समूह की महिलाओं की मदद करें, एसडीएम श्रीमती सुनीता सिंह ने भी महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर दिए जाने का आश्वासन दिया है, इस मौके पर मुख्य रूप से प्रजापति महिला प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा सोनिया प्रजापति, हेमलता त्यागी, रमा यादव, ज्योति, नेमबती, कौशल्या, प्रियंका, जानवी अग्रवाल, अनीता, शकुंतला देवी,, मायावती आदि सहित दर्जनों की संख्या में महिला समूह की महिलाएं मौजूद रही।