Loading
Loading
रामशरन सुशील आनंद हाई स्कूल में चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाई गई।
हसनपुर= सोमवार को नगर के प्रगतिशील विद्यालय रामशरन सुशील आनंद हाई स्कूल में भारत के पांच वे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाई गई, इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया, इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुशील चंद्र सक्सेना ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी भारत के पांचवें प्रधानमंत्री हुए और उनका जन्म 23 दिसंबर 1902 ई को हुआ था, वही इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट पंडित रविशंकर शर्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों के सच्चे हितेषी थे और वह किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य निशांत त्यागी, सोमवती कश्यप, राजीव शर्मा, अनुराधा चौधरी, अंशु त्यागी, चरण सिंह, भावना सक्सेना, मंजरी दीक्षित, अफसा, खुशबू शर्मा, लक्ष्मी रस्तोगी, अंश सक्सैना, सदफ़, स्वाति, नीलम, चंद्रशेखर सिंह , अतुल मथुर आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे l