Loading
Loading
अधिवक्ता की हत्या से अधिवक्ताओं में उबाल, एसडीएम को दिया ज्ञापन
हसनपुर= सोमवार को तहसीलबार एसोसिएशन के बैनर तले एकत्र हुए अधिवक्ताओं ने जनपद संभल के बहजोई में 18 दिसंबर को कलेक्ट्रेट आ रहे अधिवक्ता प्रेम नारायण की हत्या के विरोध में नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सुनीता सिंह को सोपा, ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में अधिवक्ता के हत्यारे को शीघ्र अति सिख गिरफ्तार किए जाने, तथा दिवंगत अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड रुपए मुआवजा तथा दिवंगत अधिवक्ता के आश्रितों में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है, साथ ही अधिवक्ताओं पर बढ़ते हमले को देखते हुए शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग भी की गई है, इस संबंध में बार एसोसिएशन के महासचिव सुरमित कुमार गुप्ता ने बताया कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम सुप्रीम कोर्ट में भी एक रिट दायर करेंगे, ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दिनेश गुप्ता, अर्पित राणा, कुलदीप राणा, आफताब आलम, संदीप कुमार, संजीव कुमार, वीरेंद्र सिंह, तीरथ राणा, जसपाल राणा, वैभव राणा, रामेश्वर शरन, केशव कुमार, मुन्नीलाल, सूर्य प्रकाश आदि अधिवक्ता गढ़ मौजूद रहे l