Wednesday, January 22, 2025


भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन।

 

हसनपुर-सोमवार को क्षेत्र के प्रगतिशील शिक्षण संस्थान चिरंजीलाल कॉलेज आफ एजूकेशन डगरोली मे कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन संस्थान निदेशक पुनीत अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने वाजपेई जी के जीवन चरित्र का उल्लेख करते हुए अनेक प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से जीवन मे आगे प्रगतिशील बनने की सीख दी। उन्होंने भारतीय आधुनिकीकरण की गति को गुणात्मक वृद्धि दी। उन्होंने यूएनओ मे हिन्दी मे पहली बार भाषण देकर विश्व स्तर पर भारतीयता का परचम लहराया।भारत मे सडको के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का श्रेय भी वाजपेई जी को जाता है ।इस अवसर पर निदेशक पुनीत अग्रवाल ने पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भी उनके जन्म दिवस पर याद किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश आर्य, विनोद गुप्ता, राजकुमार, मनोज शर्मा, कावेन्द्र सिह, श्वेता शर्मा, अतुल शर्मा, वासू कुमार, मो कैफ आदि ने भी विचार व्यक्त किए,तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे l