Loading
Loading
भारत निर्माण के लिए गैर सरकारी संस्थाओ का बढ़ा योगदान : सुनील शर्मा।
महाकुम्भ से पहले एनजीओ का महाकुम्भ I
एनजीओ फंडिंग गोष्टी में गुरु सीए राजेश वर्मा ने तोडा अपना ही विश्व रिकॉर्ड I
नई दिल्ली : सामजिक सरोकार मे गैर सरकारी संस्थाओ का बहुत बड़ा योगदान होता है, संस्थाओ के माध्यम से करोड़ों लोगो का जीवन यापन मजबूत हो रहा है, वहीं रोजगार देने में भी सहायक है यह कहना है एनज़ीओ गुरु प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सीए राजेश वर्मा का, अबतक कई संस्थाओ का महा सम्मेलन करा चुके उन्हें आसान राहा दिखने में भी मदद कर रहे है, उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ट तोड़ा है,आज लेमन ट्री होटल में सैकड़ो गैर सरकारी संस्थाओ के संचालक महाकुम्भ के सेमिनार में उपस्थित रहे।
इस सेमिनार के माधयम से सीए राजेश वर्मा ने बताया की कैसे एनज़ीओ को फंडिंग लेने के लिए क्या- क्या आवश्कताएँ होती है, कहाँ -कहाँ से फंडिंग मिलेगी, फंडिंग प्रपोजल कैसे तैयार करना है, कैसे अप्लाई करना है के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी I वहीं हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।उन्होंने घोषणा की कि आगामी 10,से 12जनवरी 2025 को विशेष प्रशिक्षण केम्प लगाया जायेगा।
मुख्य रूप से उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा (आईटी, एंड इलेक्ट्रोनिक्स) नें सभी संस्थाओ के संचालको को बधाई देते हुए कहा कि मोदी जी के स्वप्न और मिशन भारत को विश्वगुरु एवं 10 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने में एनजीओ सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान होगा, जनता की सेवा हो या माइक्रो स्तर पर प्रोडक्ट,सेवा और सहयोग की डिलीवरी करनी हो, बिना एनजीओ के कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के मिशन , सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसमें एनजीओ सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी ।
सेमिनार में मुख्य एवं विशेष अतिथि के रूप में आये , कपिल देव अग्रवाल जी ( मिनिस्टर ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन & स्किल डेवलपमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश ), डॉ बी. रामास्वामी (प्रेसिडिंग अफसर, स्टैंडिंग हियरिंग कमिटी , एआईसीटीए गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ), मनोज यादवा जी ( डी ज़ी पी एंड चीफ ऑफ़ रेलवे सुरक्षा बल ), अतीक अहमद जी ( कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स ), शालिनी सिंह जी (कैपिटल गुड्स एंड स्ट्रेटेजिक स्किल्स कौंसिल ) साथ ही सैकड़ो नयी संस्था खोलने के लिये भी समाजिक कार्यकर्त्ता उजस्थित रहे।