Wednesday, January 22, 2025


नायरा एनर्जी के पंप अमन सर्विस सेंटर पर अधिकारियों ने की जांच, दिया नोटिस।

 

अमरोहा /हसनपुर=जनपद अमरोहा के पेट्रोल पंपो द्वारा कम ईंधन नापने की शिकायतों के मध्य नजर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर शुक्रवार को जिला पूर्ति अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हसनपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले काकाठेर गांव के निकट नायरा एनर्जी के पेट्रोल पंप अमन सर्विस स्टेशन पर जांच पड़ताल की जिसमें पंप के तेल के सैंपल भरे गए एवं उनका विधिक माप विज्ञान भेजे जाने की कार्यवाही की गई, तथा पंप संचालक को पंप पर वर्ती जा रही अनियमितताओं को लेकर कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया, वही पंप पर की जा रही जांच पड़ताल की खबर अन्य पंप स्वामियों को भी लग गई और पंप संचालकों में हड़कंप मच गया, अधिकारियों ने पंप पर साफ सफाई, हवा, पानी एवं महिला पुरुष प्रधान आदि की जांच पड़ताल भी की और अनियमितता पाए जाने पर नोटिस दिया, इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती रीना कुमारी ने बताया कि आगे भी पेट्रोल पंपों पर जांच की कार्यवाही जारी रहेगी तथा किसी भी पेट्रोल पंप द्वारा पेट्रोल डीजल आदि कम नापे जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जांच करने वाले अधिकारियों में मुख्य रूप से श्रीमती रीना कुमारी जिला पूर्ति अधिकारी, संजय मिश्रा एआरो, जगबीर सिंह एआरो, सौदान सिंह सप्लाई इंस्पेक्टर, बृजेश जिज्ञासु वार्ड माप निरीक्षक, शशांक गर्ग बिक्री अधिकारी आदि सहित अन्य अधिकारी गण शामिल रहे l