Loading
Loading
दूसरे गांव से गोवंशीय पशुओं को लाकर छोड़ रहे लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने रोका, पुलिस में सुरक्षित वापस भेज।
हसनपुर/ आदमपुर=शनिवार की देर रात थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव साथलपुर के पास स्थित जंगल में अन्य गांव के ग्रामीण दर्जनों आवारा गोवंशीय पशुओं को एक बाहन में भरकर छोड़ रहे थे जिन्हें स्थानीय किसानों ने देख लिया और जमकर हंगामा काटा तथा पुलिस को भी मौके पर बुला लिया ग्रामीणों का आरोप है कि गांव शीतला सराय के कुछ ग्रामीण लगातार 2 दिन से गोवंशीय पशु को साथलपुर के जंगलों में छोड़कर जा रहे हैं और तीसरे दिन आज इनको हमने छोड़ते हुए पकड़ लिया है ग्रामीणों का कहना है कि आवारा गोवंश पशु खेतों में घुसकर नुकसान करते हैं तथा इसलिए एकत्र होकर उन्हें छोड़ने से रोक रहे हैं, किसान रोहित ने बताया कि यह तीसरी रात है जब कैंटर में भरकर गोवंशीय पशुओं को लाकर यहां छोड़ जा रहा था उन्होंने बताया कि गायों में कुछ गए मरनशरन स्थिति में भी थी, ग्रामीणों का आरोप है कि जब हम पूरी रात जगकर सर्दियों में फसलों की रक्षा करते हैं तो ऐसे में आवारा गोवंश पशु उनकी फसलों को नष्ट कर देते हैं और हमें और अधिक सावधानी रखनी पड़ती है तथा कभी-कभी गोवंशीय पशुओं के हमले में ग्रामीण घायल भी हो जाते हैं, उधर ग्राम शीतला सराय की प्रधान सरस्वती देवी ने बताया कि यह गोवंश पशुओं को वृहद गौ संरक्षण केंद्र में भेजे जा रहे थे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें जंगल में उन्हें ही रोक लिया और छोड़ने नहीं दिया l