Wednesday, January 22, 2025


मकान निर्माण को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने मां बेटे को जमकर पीटा ।

हसनपुर /सैद नंगली=रविवार को थाना सैद नंगली क्षेत्र के एक गांव में खाली पड़े प्लॉट में निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया जिसमें दबंगों ने मां बेटे को लाठी डंडे आदि से जमकर पीटा हमले में घायल हुए दोनों ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी, बता ते चले कि रविवार को श्याम सिंह अपने परिवार के साथ खाली पड़े अपने प्लॉट में निर्माण कार्य करवा रहा था तभी उसका तहेरा भाई कुछ दबंग लोगों के साथ वहां पहुंचा और काम रुकवा दिया, श्याम सिंह का कहना है कि उसने करीब 25 साल पहले अपने तहेरे भाई से एक खाली जमीन खरीदी थी जिसका बैनामा भी कराया था तथा वह रविवार को मजदूरों से प्लॉट पर निर्माण कर रहा था तभी उसके तहेरे भाई ने आकर दबंगई दिखाते हुए काम रुकवा दिया और विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया वहीं श्याम सिंह की मां गंगा देई ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो दबंगों ने उन्हें भी सरियों से हमला कर घायल कर दिया, इसके बाद दोनों घायलों ने थाना सैद नंगली में जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी और सख्त कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने तुरंत घायलों को हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल के लिए भेज दिया, इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविस दे रही है l