Wednesday, January 22, 2025


15 वर्षीय लड़की को चाचा समेत अन्य लोगों ने उतारा मौत के घाट पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।

एक सप्ताह बीतने के बाद भी अंजान बनी सोनहा पुलिस मृतक लड़की की लाश को बरामद कर पीएम कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पीड़ित गरीब परिवार न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर सोनहा बस्ती - सोनहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जोगिया में दिनांक - 14 - 12 - 2024 को 15 वर्षीय लड़की प्रीती को चाचा समेत अन्य लोगों ने पीट - पीट कर हत्या कर दिया है और आनन फानन में शव को ठिकाने लगाने का आरोप मृतक लड़की प्रीती की मां माया देवी पत्नी चिनगी प्रसाद ने लगाया है हत्या आरोपियों ने मृतक की मां माया देवी को भी 03 दिनों तक घर में कैद किये हुए थे और धमकी दे रहे थे कि यदि तुम घर से बाहर निकली या किसी ग्रामवासियों / रिश्तेदारों को फोन करके प्रीती के मृत्यु की सूचना दिया तो तुम्हे भी प्रीती की तरह मौत के घाट उतार दूंगा और तुम्हारे मायके वाले भी लाश को नहीं देख पायेंगे थाना कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत - महुआ लखननपुर पो. महराजगंज निवासी मामा ने पुलिस चौकी असनहरा को प्रीती के हत्या की सूचना देने गये थे चौकी प्रभारी असनहरा ने मामा रवीन्द्र कुमार को डाट कर भगा दिया और कहा कि तुम कौन होते हो प्रीती की हत्या का मुकदमा लिखाने वाले पीड़ित माया देवी के मायके वालों ने दिनांक - 19 - 12 - 2024 को पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी को लिखित सूचना देने के लिए गये थे लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नही थे उसी दिन पीड़ित परिवार ने रुधौली क्षेत्राधिकारी को घटना की लिखित सूचना दिया था मामा ने दिनांक - 20 - 12 - 2024 को मृतक की मां माया देवी को पुलिस बल के सहयोग से हत्या आरोपियों से मुक्त कराया और साथ अपने साथ ही मृतक की मां माया देवी को ग्राम पंचायत - महुआ लखनपुर लाया दिनांक - 21 -12 -2024 को पीड़ित मां माया देवी ने अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह से उक्त प्रकरण में जांच कर कार्रवाई की मांग किया है उक्त प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर हत्या आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है