Loading
Loading
मंडल आयुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने किया बाबू विशेश्वर दयाल अधिवक्ता सभागार का लोकार्हसनपुर = शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के अधिवक्ताओं द्वारा स्वनिधि से निर्मित तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्मित बाबू विशेश्वर दयाल अधिवक्ता सभागार का लोकार्पण मंडल आयुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी अमरोहा निधि गुप्ता वत्स सहित जनपद और तहसील के अधिकारियों, अधिवक्ताओं, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की मौजूदगी में फीता काट कर किया । मंडल आयुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि बाबू विशेश्वर दयाल जी की सोच को सकारात्मक और समाज हित में बताते हुए उनकी प्रशंसा की , श्री सिंह ने कहा हसनपुर की धरती को नमन करते हुए कहा धन्य है हसनपुर की धरती, जहां विशेश्वर दयाल जी जैसे सज्जन और दूरदृष्टी रखने वाले समाज सेवक और हमारे आदर्श राजीव कुमार अग्रवाल जैसे वरिष्ठ आई ए एस पैदा हुए । जिन्हें आज भी हसनपुर की चिंता है ,जो निरंतर हसनपुर के विकास के लिए लगातार चिंतित रहते हैं ।
बार के अध्यक्ष गंगासरन खड़गवंशी, महासचिव सुरभित गुप्ता मंडल आयुक्त का माल्यार्पण कर व बुके देकर स्वागत किया । वहीं बार के अध्यक्ष द्वारा मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी न्यायिक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तथा तहसीलदार हसनपुर, जिला बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सलीम खान और महासचिव सतीश कुमार त्यागी को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया । लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष गंगा सरन खड़गवंशी ने की तथा महासचिव सुरभित गुप्ता ने संचालन किया । लोकार्पण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडल आयुक्त सहित सभी अधिकारियों और अधिवक्ताओं द्वारा विशेश्वर दयाल अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । पूर्व अध्यक्ष मुजाहिद चौधरी ने मंडल आयुक्त का स्वागत करते हुए कहा, "बार के इस आंगन में श्रीमन स्वागत है अभिनंदन है । बार बेंच का मधुर मिलन है स्वागत है अभिनंदन है ।।" उसके बाद विजेंद्र गहलोत एडवोकेट ने एक कविता प्रस्तुत की ।
अध्यक्ष गंगासरन खड़गवंशी ने बार की ओर से विभिन्न समस्याओं की ओर ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट कराया । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद हसनपुर के अध्यक्ष राजपाल सैनी ने शासन प्रशासन द्वारा सब रजिस्ट्री कार्यालय हेतु नवनिर्मित भवन में अथवा अन्यत्र व्यवस्था न होने की स्थिति में अपनी निजी भूमि में से 500 मीटर भूमि निशुल्क प्रदान करने की घोषणा की । कार्यक्रम के समापन होने पर मंडल आयुक्त, जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी आदि द्वारा तहसील प्रांगण में पौधारोपण किया गया । तहसील की ओर से गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी द्वारा कंबलों का वितरण किया गया । इस अवसर पर बार अध्यक्ष गंगा सरन खड़गवंशी,महासचिव सुरमित गुप्त, अपर जिलाधिकारी माया शंकर, उप जिलाधिकारी सुनीता सिंह व मसीहा नजम, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकार दीप कुमार पंत, तहसीलदार मूसाराम, बार एसोसिएशन जिला अमरोहा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सलीम खान व महासचिव सतीश त्यागी, तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के कोषाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह व फतेह सिंह , शिवचरन सिंह, दिनेश गुप्ता, आफताब आलम, डॉ इसरार खां,विनोद त्यागी, संजय चौहान, संजीव कुमार, नंदराम सागर ,पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह चौहान, मुजाहिद चौधरी, महीपाल सिंह, नरेश पाल सिंह चंद्रसेन अग्रवाल, चौ. गजेंद्र सिंह ,वीर सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे ।