Wednesday, January 22, 2025


एसएसबी कैम्पस में रेड क्रॉस नरकटियागंज शाखा द्वारा रक्तदान शिविर 

 

  (वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क) 

नरकटियागंज। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी नरकटियागंज शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

एसएसबी कैंप 44 वा बटालियन नरकटियागंज के कैंपस में आयोजित रक्तदान शिविर में 28 युनिट ब्लड डोनेशन किया गया 

शिविर का उद्घाटन एस एस बी के डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम, एस एस बी 44 वीं बटालियन के कमांडेन्ट बलवंत सिंह नेगी, रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन डॉ फ़ैसल सिद्दीकी सचिव डॉ आफ़ताब आलम ने सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर प्रभारी संयुक्त सचिव संजय कुमार कोषाध्यक्ष एडवोकेट विकास कुमार विरेन्द्र जायसवाल वर्मा प्रसाद रवि मजुमदार डॉ सामरीन तबरेज डॉ अनामिका डॉ विरेन्द्र नारायण डॉ राजेशवर आसिम रज़ा मोहम्मद काज़िम अवध किशोर सिन्हा मनोज कुमार बालेश्वर शुक्ला नवीन कुमार प्रज्ञान कुमार आदि ने सेवाएं दीं। 

इस रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस के सदस्य डॉ सामरीन तबरेज डॉ विरेन्द्र नारायण आसिम रज़ा मनोज कुमार नवीन कुमार प्रज्ञान कुमार ने रक्तदान किया