Wednesday, January 22, 2025


नई दिल्ली 20 दिसंबर, 2024 : ऑनलाइन गेमिंग/गैंबलिंग कें जुए पर प्रतिबंध की मांग को लेकर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने संसद परिसर में अलग-अलग पार्टियों के सांसदों से मुलाकात कर उनको पैम्फलेट भी बाटें।  

 

गोयल की मांग थी कि ऑनलाइन गेमिंग एप ऑनलाइन गैंबलिंग में बदल गई है और ऑनलाइन गेम लिंक को प्रतिबंधित करना जरूरी है दूसरी तरफ ऑनलाइन गेमिंग पर को रेगुलेट करने की जरूरत है

 

विजय गोयल ने आज संसद परिसर में जो प्ले-बोर्ड पकड़ा हुआ था उस पर लिखा था ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट करो या बैन करो। फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार 2016 में जहां ऑनलाइन गेमिंग खेलने वालों की गिनती 20 लाख थी वहीं अब 2022 में संख्या 22 करोड़ पहुंच गई है ऑनलाइन गेमिंग खेलते-खेलते आदमी ऑनलाइन गैंबलिंग में चला जाता है

 

गोयल ने कहा लोग पहले शौकिया खेलते हैं और फिर उसके बाद लत पड़ जाती है फिर वह जुए की तरह पैसा लगाना शुरु करता है और धीरे-धीरे बर्बाद हो कर आत्महत्या की तरफ बढ़ता है

 

गोयल ने कहा ऑनलाइन गेमिंग का व्यापार अब लाखों करोड़ों में पहुंच गया है और ज्यादातर ऑनलाइन गैंबलिंग विदेशी कंपनियां इसको गैर कानूनी तरीके से कर रही है गोयल ने इससे पहले लॉटरी के खिलाफ आंदोलन चलाया था और उनको सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त हुआ और पूरे देश में सिंगल डिजिट लॉटरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया। वर्तमान में 400 से ज्यादा ऑनलाइन गैंबलिंग कंपनियां हैं जो इस जुए को खिला रही है जिन में my11circle, dream11, Teen Patti, Rummy Circle प्रमुख है

 

गोयल न कहा कि आज ऑनलाइन गेमिंग और ऑनलाइन गैंबलिंग दोनों एक ही रूप ले चुकी है और दोनों में ही जुआ खिलाया जा रहा है इसलिए सरकार को जल्द से जल्द इसके कठोर नियम बनाने चाहिए और नहीं तो पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा देना चाहिए।