Loading
Loading
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सौजन्य से विष्व अल्पसंख्यक दिवस कार्यक्रम का आयोजन
19 दिसम्बर 2024
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सोजन्य से विष्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर लोधी रोड पर स्थित स्कोप कॉम्पलेक्स ऑडीटोरियम में विष्व अल्पसंख्यक दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे अल्पसंख्यक केन्द्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित हुए। इसके अलावा अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यगण, मुस्लिम सदस्य सैयदा षहज़ादी, बुद्धिट सदस्य रिनचेन लम्हो, जैन सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे ओर आयोग के चेयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का षुभारंभ दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में आयोग के सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विष्स अल्पसंख्यक दिवस की जनता को षुभकामनाएं दी। मुस्लिम समुदाय के सौजन्य से जनता के स्तर पर इंडिया इस्लामिक कर्लचरल सेंटर के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य बोर्ड ऑफ ट्रस्टी सिराजुद्दीन कुरैषी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अल्पसंख्यक दिवस कार्यक्रम आयोजित करने पर आयोग के चेयरमेंन इकबाल सिंह लालपुरा को मुबारकबाद दी उन्हांेने कहा भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यक अपने देष के विकास और हिन्दू मुस्लि भाईचारे के लिए पहचाने जाते हैं मगर कुछ असामाजिक तत्व देष में मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करते हैं जबकि देष का मुसलमान सदैव भारत का देषप्रेमी रहा है। मुख्य अतिथी जॉर्ज कुरियन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज पूरे विष्व में विष्व अल्पसंख्यक दिवस मनाया जा रहा हे भारत में अल्पसंचयकों की उन्नती के लिए देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने विभिन्न कर्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे सभी अल्पसंख्यक समुदाय की जनता लाभांवित हो रही ह। भारत में अल्पसंख्यक विदेषों के मुकाबले सबसे अधिक सुरक्षित हैं। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अल्पसंख्यकों के अधिकार और सुरक्षा के लिए बेहतर सेवा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर जॉर्ज कुरियान ने आयोग के सौजन्य से कुईज़ और न्यूज बुकलेट लांच की इसके अलावा आयोग के चेयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा द्वारा लिखी गई पुस्तक सिखिज़म का विमोचन किया अंत में जनता को संबोधित करते हुए इकबाल सिंह लालुपरा ने कहा विष्व में सबसे सुरक्षित अल्पसंख्यक भारत में हैं यही कारण है आजादी के बाद देष में मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी में बढा़ेतरी हुई है भारत में किसी भी अल्पसंख्यक को आगे बढ़ने से कभी रोका नहीं गया यही कारण है मुस्लिम सिख समुदाय के व्यक्तियो को देष के उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और क्रिकेट व हॉकी टीम के कप्तान भी बनाए गए जबकि पड़ौसी मुल्क में ऐसा कभी नहीं हुआ। अल्पसंख्यक समुदाय के साथ राष्ट्रीय स्तर पर कोई भेदभाव नहीं होता। हम सभी अल्पसंख्यक मिलकर भारत की तरक्की के लिए काम करें। इस अवसर पर धार्मिक व षिक्षित व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किये जिन्हें आयोग के सौजन्य से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोग के अधिकारी सचिव नीलम षामी राव, डेनियल रिचर्ड, मनोज कुमार सिंहा, राजीव मोहन, नजीब अहमद, मो. यूसुफ इत्यादी इसके अलावा आयोग की एडवायज़री पैनल के सदस्य मो. रियाज़ की टीम सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए जो इस प्रकार हैं। डा. आमिर सलमान, डा. एजाज, एडवोकेट सनोबर अली कुरैषी, आर. आई खान, क़ारी अब्दुस समी, मुफती नसीम, मो. नासिर, मो. ज़ाहिद, तारिक परवेज़, मुजाहिद खान, मज़ाहिर रज़ा, मो. राहिम, मो. आदिल, मो. अनवर, षाहिद रंगरेज़, हषकील हैदर, डा. सुखवंत द्विवेदी, नीलम चतुर्वेदी, भूषण जैन, सचिन कुमार इत्यादी।