Loading
Loading
दिनांक :19/12/2024
आज काकोरी शहीद दिवस पर शहीद पार्क मेँ “शहीद रज कलश” यात्रा के समापन पर आमसभा मेँ स्वतंत्रतासेनानियोँ के उत्तराधिकारियोँ को सम्मानित भी किया गया। शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के साथी HSRA के क्रान्तिकारी विद्याभूषण शुक्ला की पुत्री डॉ.जया शुक्ला ने बताया कि “राष्ट्रीय शहीद मेला चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा आयोजित जागरूकता यात्रा “शहीद रज कलश” के साथ दि. 16 दि. को झाँसी के शहीद मंदिर से प्रारंभ होकर आज 19 दि. को दिल्ली आई और इंडिया गेट पर शहीद स्मृतिस्थल से होकर इसका इस आमसभा मेँ समापन हुआ। इसमेँ उ.प्र. के 50 स्वतंत्रतासेनानी उत्तराधिकारियोँ ने भाग लिया। उन्होँने बताया कि कुछ समय से प्रतिवर्ष यह यात्रा होती है।