Wednesday, January 22, 2025


*`"आपरेशन कामयाब रहा , मगर मरीज़ मर गया"`*

 

*`जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के फैसले ऐसे ही आधे अधूरे रहे हैं`*

 

*`बाबरी मस्जिद विध्वंस को अपराधिक कहा मगर अपराधियों को छोड़ दिया। यह इतिहास का ऐसा फैसला है जिसमें अपराध तो सिद्ध हुआ मगर अपराधियों को सज़ा नहीं हुई।`*

 

*`इलेक्टोरल बोंड को असंवैधानिक करार दिया मगर उस असंवैधानिक कृत्य से कमाए धन को सभी के पास रहने दिया।`*

 

*`महाराष्ट्र की सरकार को अवैध कहा और उस अवैध सरकार को अपना कार्यकाल पूरा करने दिया।`*

 

*`चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को लोकतंत्र का लुटेरा कहा और उस लुटेरे को कोई सज़ा नहीं दी।`*

 

*`बाबरी मस्जिद के विध्वंस को गैरकानूनी कहा , वहां राम के जन्म को नहीं माना ,बाबरी मस्जिद में मुर्तियां रखना गैरकानूनी कहा और मंदिर पक्ष की सभी दलीलों को नकारते हुए बाबरी मस्जिद की ज़मीन उन्हीं को दे दी।`*

 

     *_`इसी को कहते हैं`_*

 

*`"आपरेशन कामयाब रहा , मगर मरीज़ मर गया"`*