Loading
Loading
श्री मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष।
श्री मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कल एक कोशिश की कि जब हमारे अमित शाह डिस्कशन कर रहे थे, जब वह डॉ० बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में बोल रहे थे, उन्होंने यह कहा था कि आप लोग अंबेडकर-अंबेडकर 100 बार पुकारते हो, उतना ही अगर आप 100 बार भगवान का नाम अगर लेते तो आप 7 बार स्वर्ग में जाते। यानी बाबासाहेब अंबेडकर का नाम लेना गुनाह है और उनके बनाए हुए संविधान का विरोध करना उनकी मंशा थी। यानी वह क्या बहुत बड़े आदमी थे? आप भगवान का नाम लेने का काम नहीं कर रहे हैं, अंबेडकर-अंबेडकर बोल रहे हैं, ऐसी उन्होंने बात की, तब मैंने हाथ उठाया, तब उनको यील्ड होने के लिए कहा, लेकिन मुझे वह मौका नहीं मिला। हालांकि उसी वक्त मैं यह मामला उठाकर व्यवधान करना चाहता था, लेकिन जब पार्लियामेंट चल रही थी, तो हम सभी लोग मिलकर इसके लिए जो कॉपरेट करके डिस्कशन बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान पर हो रहा है, तो इसीलिए हम उस वक्त खामोश बैठे और उसके बाद में जब आज शुरू होता कि सवाल हम उठाने के लिए तैयार हो गए।
आज आपको मालूम है कि सुबह भी हम सभी पार्टी के लोग एक होकर जो बाबा साहेब का अपमान शाह ने किया है वह गलत है, इसीलिए वह, I demand his resignation. जो अपमान संविधान का करता है, बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर अगर उनका नाम तुम बार-बार लेते रहोगे, उतना ही नाम अगर आप भगवान का लिए तो आप 7 बार स्वर्ग जा सकते थे, यह बात कहकर बाबासाहेब का अपमान किया, संविधान का अपमान किया और वह मंशा जो उनके दिमाग में है, उनकी जो मनुस्मृति की आईडियोलॉजी है और आरएसएस की आईडियोलॉजी जो है, वह दर्शाता है कि वह खुद बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को रेस्पेक्ट नहीं देना चाहते हैं, इसीलिए हम वह कंडेम करते हैं और I demand his resignation, We, we… . All the parties demand his resignation and he should apologise to the country. और अपना काम करना चाहिए उनको और इस ढंग से अगर वह बात करते रहेंगे, सारे हिंदुस्तान में आग लगेगी कि बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कोई सहन नहीं करेगा, उनको अपनी जगह से इस्तीफा देना चाहिए और ऐसा अपमान कोई पार्टी, कोई देश का आदमी स्वीकार नहीं करता।