Wednesday, January 22, 2025

शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का कब्जा कार्यवाही नहीं होने से पशुपालक पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ रहे।


शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का कब्जा कार्यवाही नहीं होने से पशुपालक पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ रहे।

 

छिन्दवाड़ा। शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का झुंड बैठा रहता है। लंबे समय से चली आ रही शहर की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर नगर पालिका निगम भी संतोषजनक कार्य नहीं कर रही है। नगर पालिका निगम ने आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए दो वाहन भी खरीदा। जो कुछ दिन चलाने के बाद नगरपालिका निगम परिसर में खड़ा है। शहर में आवारा मवेशियों का झुंड जगह-जगह नजर आने लगा है। मुख्यत बस स्टैंड, जिला कलेक्ट्रेट, उत्कृष्ट स्कूल के सामने, पुलिस लाइन , नागपुर रोड, सहित शहर की गली मोहल्ले में भी आवारा मवेशी रोड पर बैठे आसानी से दिखाई देते हैं। नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है लगता है कि यह बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। जिससे आसपास खड़े वाहन सहित गुजर रहे लोगों की जान को

खतरा बना हुआ है। शहर में आवारा मवेशियों के कारण कई घायल हो चुकी है। उसके बावजूद भी नगर पालिका निगम के अधिकारी इस और ठोस कदम नहीं उठा पाए। जबकि आवारा मवेशियों के रखने के लिए शासन द्वारा गोशाला का निर्माण किया गया है। नहीं होती पशु मालिकों पर कार्रवाई मवेशियों को खुला बाजार में छोड़ने वाले पशु मालिकों पर नगर पालिका द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की

जाती। जिसके चलते कई पशु मालिक अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं। जो शहर की सड़कों पर उत्पात मचाते हैं। ऐसे आवारा मवेशी कूड़ा करकट में भोजन तलाशते हैं, कई बार प्लास्टिक खाने के कारण इनकी मौत हो जाती है। शहर में ऐसे अनेक पशु दिखाई देते हैं। जिनकी नाक में से गोबर टपकता रहता है। जिससे अन्य पशुओं में भी बीमारी का खतरा बना हुआ है।