Loading
Loading
दुद्धी को जिला बनाएं जाने को लेकर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष पारस गुप्ता ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन।
स्थानीय ब्लाक के जामपानी गांव में जिला पंचायत विभाग से बन रही सड़क की बिना कुटाई और पानी का छिड़काव किए ही पीचिंग की जा रही है। भाजपा म्योरपुर मंडल अध्यक्ष ने निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामपानी में खेतारी टोले में जिला पंचायत कोटे से बन रही 600 मीटर सड़क में मानकों की अनदेखी की जा रही है। सड़क निर्माण में प्रयोग हो रहे सोलिंग की बिना कुटाई किए और पानी का छिड़काव के ही पिचिंग किए जाने का आरोप भाजपा म्योरपुर मंडल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार, मंडल महामंत्री शिवदास ने ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों पर लगाया है। उन्होंने ठेकेदार पर सरकार को बदनाम कर मानकों की अनदेखी कर सड़क निर्माण कराए जाने का भी आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि मेरे ही गांव में बन रही सड़क में जब मानकों की अनदेखी हो रही है तो और जगहों पर क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि वह मामले को लेकर जिलाध्यक्ष और मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। ठेकेदार और अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे है। इसका जनता में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कराया जाए। मामले को लेकर विभाग के जेई विनोद कुमार वर्मा का कहना है कि सड़क मानक के अनुरूप बन रही है। मंडल अध्यक्ष का आरोप गलत है।